Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सलकनपुर में किया 'भव्य देवीलोक' का शिलान्यास

Madhya Pradesh Salkanpur Bijasan Mata: सलकनपुर में देश भर के मठ, मंदिर, शक्तिपीठ, अखाड़ों के साधु, संत, महंत और पुजारियों की उपस्थिति में भव्य देवीलोक निर्माण के भूमि-पूजन में लगभग एक लाख श्रद्धालु साक्षी बने।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गाँव-गाँव से आईं शिलाओं का पूजन किया

मुख्य बातें
  1. 211 करोड़ की लागत से बनेगा देवीलोक
  2. मुख्यमंत्री ने गाँव-गाँव से आईं शिलाओं का पूजन किया
  3. मठ, मंदिर, शक्तिपीठ और अखाड़ों के साधु-संत-महंत बने साक्षी

Bijasan Mata Salkanpur: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सलकनपुर में 211 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विजयासन माता के भव्य देवीलोक का शिला-पूजन किया। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों के साथ जन-जन को जोड़ने वाली धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देना भी सरकार का उत्तरदायित्व है।

प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, कृषि मंत्री कमल पटेल सहित विधायक, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

End Of Feed