MP में दलित दंपति से क्रूरता, खंभे से बांधा; जूतों की माला पहनाकर किया ये शर्मनाक काम

एमपी से एक घटना सामने आई है, जिसमें 10 आरोपियों ने साथ मिलकर न सिर्फ एक बुजुर्ग दंपति को पीटा, बल्कि उन्हें जूतों की माला पहना कर अपमानित भी किया। वहीं पुलिस के आने पर आरोपियों का समूह भाग खड़ा हुआ। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

बुजुर्ग दंपति को मारपीट के बाद पहनाई जूतों की माला

मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले से हाल ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक बुजुर्ग दलिस दंपत्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि 10 लोगों ने मिलकर एक दलित दंपत्ति के साथ पहले मारपीट की और उसके बाद उन्हें जूतों की माला पहनाकर उनका अपमान किया। हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। मामले में 10 लोगों के खिलाफा मामला दर्ज कराया गया है।
बुजुर्ग दंपति से 10 आरोपियों ने की मारपीट
जानकारी के अनुसार मामला मध्य प्रदेश के अशोक नगर का है। मामले में एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि दंपत्ति से मारपीट की घटना एमपी के मुंगावली थाना क्षेत्र की है। जहां क किलोरा गांव में इस घटना को अंजाम दिया गया। मामले में थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने कहा कि दंपति के बेटे पर आरोपी की पत्नी के साथ छेड़छाड़ में शामिल था। घटना के बाद दलित परिवार ने उस गांव को छोड़ दिया था।
End Of Feed