जिस डैम को बनाने के नाम पर मध्यप्रदेश में खर्च हो गए 243 करोड़, वो आजतक बना ही नहीं

Madhya Pradesh Dam Scam: कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने हैदराबाद की एक कंपनी को डैम बनाने के लिए साल 2019 में ठेका दिया था। जिसे 2024 तक पूरा किया जाना था। इसके लिए 243.95 करोड़ रुपये भी दिए थे।

मध्यप्रदेश में डैम घोटाला (प्रतीकात्मक फोटो-Pixabay)

मुख्य बातें
  • कमलनाथ सरकार ने दिया था ठेका
  • तब से आजतक डैम का काम नहीं हुआ शुरू
  • आजतक नहीं बना है डैम
Madhya Pradesh Dam Scam: मध्य प्रदेश में एक डैम घोटाला सामने आया है, जहां एक डैम बनाने में 200 करोड़ से ज्यादा खर्च हो गए, लेकिन डैम आज तक बना ही नहीं है। अब जाकर इस डैम की सच्चाई पता चली है।

कमलनाथ सरकार ने दिया था पैसा

IANS की एक रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के सिंगरौली में 243.95 करोड़ रुपये का ये घोटाला सामने आया है। दरअसल, सिंगरौली में कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार में साल 2018 से लेकर 2020 के बीच एक डैम वाटर चैनल बनाने के लिए सरकार द्वारा कंपनियों को 243.95 करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान किया गया।
End Of Feed