तीन दिन तक शवगृह के बंद फ्रीजर में रखा शव सड़ा, हड़कंप के बाद जांच के आदेश

घटना के बाद बीएमओ का प्रभार वापस ले लिया गया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

शवगृह के बंद फ्रीजर में रखा शव सड़ा

Dead Body Rotten in Closes Freezer: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक सरकारी अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां अस्पताल के कर्मचारियों ने एक लावारिस शव मुर्दाघर के बंद पड़े फ्रीजर ने रख दिया जहां तीन दिन तक उसकी निगरानी नहीं की गई। मंगलवार को घटना सामने आने के बाद प्रखंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) को पद से हटा दिया गया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिलाधिकारी दीपक आर्य ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है। घटना सागर जिले के बीना कस्बे के सिविल अस्पताल की है।

उरैया गांव में लावारिस शव मिला था

बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि जिले के उरैया गांव में एक अप्रैल की रात एक लावारिस शव मिला था । उसे सिविल अस्पताल के शवगृह में ले जाया गया जहां संबंधित कर्मचारियों को विधिवत सूचित करने के बाद शव को फ्रीजर में रख दिया गया। निगवाल ने कहा कि हालांकि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने यह नहीं बताया कि फ्रीजर काम नहीं कर रहा है। बीएमओ संजीव अग्रवाल ने कहा कि उन्हें संबंधित कर्मचारियों द्वारा फ्रीजर काम नहीं करने की जानकारी नहीं दी गई थी।

End Of Feed