'MP में बचा क्या है?', उज्जैन रेप कांड पर CM शिवराज को घेर बोले कमलनाथ- 18 साल से चला रहे सिर्फ मुंह, आजकल...

Madhya Pradesh Elections 2023: छिंदवाड़ा सीट से नौ बार सांसद रहे नेता ने आगे सीटों की संख्या को लेकर बताया- मैं कोई शिवराज सिंह नहीं हूं, जो कि कोई ऐलान कर दूं...यह जनता तय करेगी कि वह कितनी सीटें हमें देगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ। (फाइल)

Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा है। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने उज्जैन रेप कांड को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की है। 12 साल की नाबालिग से हुई दरिंदगी के मसले पर उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के कानून व्यवस्था चौपट है। यह म.प्र नहीं बल्कि घोटाला प्रदेश है...भ्रष्टाचार प्रदेश है! सबसे ज्यादा आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार यहीं हो रहे हैं। ऐसे में इस प्रदेश में अब बचा क्या है?
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
शनिवार (30 सितंबर, 2023) को सूबे के पूर्व सीएम ने "टाइम्स नाऊ नवभारत" से खास बातचीत की। उन्होंने इस दौरान चैनल के सर्वे को लेकर हुए सवाल पर कहा, "टाइम्स नाऊ नवभारत का पोल कैसे हुआ है?...यह तो मैं नहीं जानता, मगर मैं सर्वे पर कम यकीन रखता हूं। मुझे म.प्र की जनता और मतदाताओं पर पूरा विश्वास है कि वे सूबे का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।"
संबंधित खबरें
End Of Feed