मध्य प्रदेश में मंत्री के भाई को कुचलने का प्रयास, पांच लोग गिरफ्तार

MP News in Hindi: घटना शुक्रवार को ग्वालियर शहर के पुरानी छावनी इलाके में सतेंद्र सिंह तोमर के होटल के बाहर हुई। उन्होंने बताया कि रात 11.30 बजे के आसपास कुछ लोग दो कार में सवार होकर मुरैना से ग्वालियर आए और शराब पीकर सतेंद्र सिंह तोमर के होटल के पास उत्पात मचाने लगे। विरोध करने पर उन्हें कुचलने का प्रयास किया।

Police, MP Police

Police, MP Police

तस्वीर साभार : भाषा

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई सतेंद्र सिंह तोमर को मुरैना के कुछ युवकों ने कार से कथित रूप से कुचलकर मारने का प्रयास किया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य फरार है।

पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विजय सिंह भदौरिया के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को ग्वालियर शहर के पुरानी छावनी इलाके में सतेंद्र सिंह तोमर के होटल के बाहर हुई। उन्होंने बताया कि रात 11.30 बजे के आसपास कुछ लोग दो कार में सवार होकर मुरैना से ग्वालियर आए और शराब पीकर सतेंद्र सिंह तोमर के होटल के पास उत्पात मचाने लगे।

विरोध करने पर किया कुचलने का प्रयास

पुलिस अधिकारी ने बताया, जब होटल संचालक सतेंद्र सिंह तोमर और उनके कर्मचारियों ने इन लोगों को रोका, तो उन्होंने दो चक्कर लगाकर अपनी कार उन पर चढ़ाने का प्रयास किया। भदौरिया ने बताया कि इसके बाद एक युवक एक कार लेकर मुरैना की ओर भाग गया, लेकिन पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हत्या के प्रयास में मामला दर्ज

भदौरिया के मुताबिक, होटल के कर्मचारी जोगेंद्र पाल की शिकायत पर पुरानी छावनी थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 294 (दूसरे व्यक्ति को चिढ़ाने के इरादे से किसी भी सार्वजनिक जगह पर अश्लील कार्य) और अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, सतेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से कहा, रात के समय होटल के पास कुछ लोग उपद्रव कर रहे थे। जब मैं वहां पहुंचा, तो उन्होंने दो बार मेरे ऊपर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। तीसरी बार उनका एक वाहन ट्रैक्टर से टकरा गया, जिसके बाद उसमें सवार पांच लोगों को पकड़ा लिया गया। वहीं, एक आरोपी दूसरा वाहन लेकर भाग गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited