Madhya Pradesh Flood: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, हर जगह दिख रहा पानी ही पानी, स्कूल बंद

Madhya Pradesh Flood: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में जारी भारी बारिश के बाद प्रशासन ने पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग स्थानों पर फंसे 200 से ज्यादा लोगों की जान बचाई, जबकि निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

Madhya Pradesh Flood: मध्यप्रदेश में बारिश का कहर जारी है। हर ओर पानी ही पानी दिख रहा है। नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बांध के गेट खोल दिए गए हैं। पानी लोगों के घरों और मंदिर-मस्जिद में घुस गया है।

संबंधित खबरें

लगातार हो रही बारिश

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई, राज्य के भीमपुर गांव में रिकॉर्ड तोड़ 445 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अधिक बारिश की भविष्यवाणी करते हुए मध्य और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के इलाकों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

संबंधित खबरें

इंदौर का हाल खराब

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में जारी भारी बारिश के बाद प्रशासन ने पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग स्थानों पर फंसे 200 से ज्यादा लोगों की जान बचाई, जबकि निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। भारी बारिश के कारण जिले में जन-जीवन बेहाल हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि कई स्थानों पर घरों में बारिश का पानी घुस गया है तथा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed