MP: 180 दिन की हुई मोहन सरकार, 6 महीने में इतना हुआ काम-काज; CM ने गिनाईं उपलब्धियां

Mohan Yadav Government 6 Month: 13 दिसंबर 2023 को गठित मध्य प्रदेश की नई सरकार ने 180 दिन यानी 6 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है। राज्य की बागडोर संभाल रहे सीएम मोहन यादव ने अपने कार्यकाल का ब्यौरा जनता के सामने रखा है।

मोहन यादव सरकार के 6 महीने

Mohan Yadav Government 6 Month: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने 6 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है। बतौर सीएम मोहन यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को जनता के सामने रखा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 180 दिन के कामकाज का ब्यौरा देते हुए बताया कि अब तक उनके सामने कुल संकल्प 456 संकल्प आए, जिनमें से 41 संकल्पों को पूरा किया गया है। फिलहाल, 218 संकल्पों पर कार्य चल रहा है। उन्होंने प्रदेश की सबसे लोकप्रिय योजना लाडली बहना (Ladli Behna) के तहत 1.29 करोड़ रुपये बहनों के खाते में डालने की बात कही।

कृषि क्षेत्र में बड़ा योगदान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि उनकी 6 महीने की सरकार में कृषि क्षेत्र के लिए बड़ा काम किया गया है। किसानों के लिए रबी की फसल गेंहूं को समर्थन मूल्य पर खरीदा गया। सीएम के मुताबिक, रबी विपणन वर्ष 2024-25 में 6 लाख से अधिक किसानों से 48,35,000 मैट्रिक टन गेंहू का समर्थन मूल्य पर उपावर्जन किया गया। सीएम ने बताया कि राज्य स्तरीय दिवस के अवसर पर रिकॉर्ड 7 लाख युवाओं को 5000 करोड़ रुपये का स्वरोजगार ऋण वितरित किया गया।

End Of Feed