Bhopal News: भोपाल से सिंगरौली समेत 6 शहरों को जोड़ेगा नया एक्सप्रेसवे, कई मामलों में होगा खास

Bhopal News: मध्‍य प्रदेश सरकार भोपाल और सिंगरौली के बीच एक नया एक्‍सप्रेसवे बनाने जा रही है। इसकी घोषणा खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है। इस एक्‍सप्रेसवे को विंध्य एक्‍सप्रेसवे नाम दिया गया है। यह एक्‍सप्रेसवे जिस क्षेत्र से गुजरेगा, वहां के एग्रीकल्‍चर, कारोबार और उद्योग को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। इसका निर्माण अगले साल से शुरू हो सकता है।

मध्‍य प्रदेश सरकार बनाएगी विंध्य एक्‍सप्रेसवे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • भोपाल और सिंगरौली के बीच बनेगा विंध्‍य एक्‍सप्रेसवे
  • एक्‍सप्रेसवे के दोनों तरफ डेवलप होगी इंडस्ट्रियल क्लस्टर
  • भोपाल, सागर, दमोह, सतना, रीवा होते हुए पहुंचेगा सिंगरौली

Bhopal News: मध्‍य प्रदेश सरकार ने बड़ी घोषणा की है। राजधानी भोपाल और सिंगरौली के बीच आवाजाही को आसान और तेज रफ्तार बनाने के लिए एक नया एक्‍सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस एक्‍सप्रेसवे का ऐलान करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह विंध्य क्षेत्र के विकास और यहां के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। इस एक्‍सप्रेसवे पर भोपाल और सिंगरौली के राज्‍य के करीब आधा दर्जन अन्‍य जिले भी जुड़ेंगे। यह एक्‍सप्रेसवे जिस क्षेत्र से गुजरेगा, वहां के एग्रीकल्‍चर, कारोबार और उद्योग को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। रीवा में आयोजित एक कार्यक्रम में इस एक्‍सप्रेसवे की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि इस पर कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है, जल्‍द ही यह धरातल पर दिखने लगेगा।

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल से सिंगरौली तक बनने वाला यह नया एक्सप्रेस-वे न केवल आवागमन को बेहद तेज और सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि यह मध्यप्रदेश के विकास का नया मॉडल भी बनेगा। इस एक्‍सप्रेसवे के बनने के बाद राज्‍य के बाकी हिस्‍सों से पिछड़ रहे विंध्य क्षेत्र में भी तेजी से विकास संभव हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि, यह एक्सप्रेस-वे भोपाल से शुरू होकर सागर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी होते हुए सिंगरौली तक जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ औद्योगिक कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। इससे इन जिले के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सके।

संबंधित खबरें

सीएम ने दिया विंध्य एक्सप्रेसवे नाम, जानें खासियतमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से सिंगरौली तक बनने वाले इस एक्‍सप्रेसवे को विंध्य एक्सप्रेसवे नाम दिया है। राज्‍य सरकार ने इस एक्‍सप्रेसवे की रूपरेखा तैयार कर ली है। अधिकारियों के अनुसार, यह एक्‍सप्रेसवे मध्‍य प्रदेश के विकास को तेज गति देगा। इसके दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाया जाएगा। जहां पर जरूरत के अनुसार सभी तरह के उद्योगों के लिए जमीन आवंटित की जाएगी। यह एक्‍सप्रेसवे अभी छह लेन की बनाने की योजना है। बाद में इसे आठ लेन का किया जा सकेगा। देश के अन्‍य एक्‍सप्रेसवे की तरह इस एक्‍सप्रेसवे पर भी वाहन 120 किमी की रफ्तार से दौड़ सकेंगे। राज्‍य सरकार ने अभी इस एक्‍सप्रेसवे के निर्माण को शुरू करने की जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और अगले साल से निर्माण कार्य शुरू होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed