Madhya Pradesh: हाईकोर्ट को मिलेंगे सात नए जज, कल लेंगे शपथ

MP News: उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल रामकुमार चौबे ने रविवार ने बताया सोमवार को सात नए जज शपथ लेंगे, जिसके बाद न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 37 हो जाएगी।

MP High Court

हाईकोर्ट को मिलेंगे सात नए जज

तस्वीर साभार : भाषा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय को सात नए जज मिलने वाले हैं। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमथ सोमवार को उच्च न्यायालय के सात नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाएंगे।

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल रामकुमार चौबे ने रविवार ने बताया कि इसके साथ ही मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 37 हो जाएगी, जबकि न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 53 है।

ये जज लेंगे शपथउच्च न्यायालय के एक प्रशासनिक आदेश में कहा गया है कि जिन सात न्यायाधीशों को जिला न्यायपालिका से पदोन्नत किया जा रहा है उनमें रूपेश चंद्र वार्ष्णेय, अनुराधा शुक्ला, संजीव सुधाकर कलगांवकर, प्रेम नारायण सिंह, अचल कुमार पालीवाल, हिरदेश और अवनींद्र कुमार सिंह शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited