स्तनपान को लेकर मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी ने की टिप्पणी, उमा भारती ने की आलोचना

लाड़ली लक्ष्मी 2.0 योजना पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक शाह ने कहा था कि लड़कियां मानसिक विकास में लड़कों से पिछड़ जाती हैं क्योंकि लड़कियों को उनकी मां का दूध नहीं दिया जाता। इस के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने इस बयान की आलोचना की।

मां के दूध से वंचित लड़कियों पर आईएएस अधिकारी की टिप्पणी, उमा भारती ने की आलोचना

भोपाल : पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ नौकरशाह की उस कथित बयान के लिए आलोचना की है जिसमें उसने कहा था कि प्रदेश सरकार की ‘लाडली लक्ष्मी’ योजना (Ladli Laxmi Yojana) के कारण नवजात बेटियों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी है। भारती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राज्य में महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक शाह द्वारा कथित तौर पर दिए गए असंगत और हास्यापद बयान पर गौर करने को कहा।

संबंधित खबरें

मीडिया के आई एक खबर के अनुसार शाह ने बुधवार को लाड़ली लक्ष्मी 2.0 योजना की शुरुआत करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि लड़कियां मानसिक विकास में लड़कों से पिछड़ जाती हैं क्योंकि लड़कियों को उनकी मां का दूध नहीं दिया जाता। शाह ने कथित तौर पर कहा कि 2005 तक केवल 15 प्रतिशत माताएं अपनी बेटियों को स्तनपान कराती थीं, लेकिन आज यह संख्या बढ़कर 42 प्रतिशत हो गई है। बेटियों को अपनी मां की दूध से वंचित किया जाता है तो वे हर तरह से कमजोर हो जाती हैं और हमें इस मानसिकता को समाप्त करना होगा। आप आगे आओ, सरकार आपके साथ खड़ी है। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहना की और कहा कि इस तरह की सामाजिक क्रांतियां राजनेताओं द्वारा शुरु की जाती हैं और केवल समाज के आधार पर नहीं होती हैं।

संबंधित खबरें

गुरुवार को भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान से बात की क्योंकि कथित तौर पर उनकी मौजूदगी में बयान दिया गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed