MP में Indore-Bhopal Highway पर 20Km लंबा जामः फंसीं 25 हजार से अधिक गाड़ियां, गई एक जान; यह रही वजह

Indore-Bhopal Highway Traffic Jam: हुआ यूं कि सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम अव्यवस्था का शिकार हो गया। 10 लाख से अधिक लोगों के आने से व्यवस्थाएं चरमरा गई और भीड़ में चक्कर खाकर एक महिला गिरी और उसकी मौत हो गई।

मध्य प्रदेश में इंदौर-भोपाल हाईवे पर गुरुवार (16 फरवरी, 2023) को कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। व्यस्त रहने वाले इस हाईवे पर जहां मिनटों में लोग सफर पूरा करते हैं, वहीं लोगों को घंटे लग गए। जाम में फंसने के दौरान लोगों को खासा परेशानी उठानी पड़ी, जबकि इस दौरान एक महिला की जान भी चली गई।

संबंधित खबरें

इस बीच, ट्रैफिक में बुरी तरह फंसे कुछ लोगों ने मौके के वीडियो रिकॉर्ड कर के सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए। उन्होंने जो क्लिप्स टि्वटर और फेसबुक पर शेयर कीं, उनमें साफ देखा गया कि कैसे लंबी कतारों में वाहन वहां नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईवे पर 20 किमी लंबे जाम में 25 हजार से अधिक गाड़ियां फंस गई थीं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed