MP में Indore-Bhopal Highway पर 20Km लंबा जामः फंसीं 25 हजार से अधिक गाड़ियां, गई एक जान; यह रही वजह
Indore-Bhopal Highway Traffic Jam: हुआ यूं कि सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम अव्यवस्था का शिकार हो गया। 10 लाख से अधिक लोगों के आने से व्यवस्थाएं चरमरा गई और भीड़ में चक्कर खाकर एक महिला गिरी और उसकी मौत हो गई।
मध्य प्रदेश में इंदौर-भोपाल हाईवे पर गुरुवार (16 फरवरी, 2023) को कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। व्यस्त रहने वाले इस हाईवे पर जहां मिनटों में लोग सफर पूरा करते हैं, वहीं लोगों को घंटे लग गए। जाम में फंसने के दौरान लोगों को खासा परेशानी उठानी पड़ी, जबकि इस दौरान एक महिला की जान भी चली गई।
इस बीच, ट्रैफिक में बुरी तरह फंसे कुछ लोगों ने मौके के वीडियो रिकॉर्ड कर के सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए। उन्होंने जो क्लिप्स टि्वटर और फेसबुक पर शेयर कीं, उनमें साफ देखा गया कि कैसे लंबी कतारों में वाहन वहां नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईवे पर 20 किमी लंबे जाम में 25 हजार से अधिक गाड़ियां फंस गई थीं।
दरअसल, यह समस्या पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से सीहोर में कुबेरेश्वर धाम में 46 लाख रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम के चलते पनपी। ऐसे में स्थानीय प्रशासन की ओर से सलाह दी गई है कि अगर आपका बहुत जरूरी काम है, तभी आप इस हाईवे का इस्तेमाल यात्रा के लिए करें वरना वहां जाकर आप फंस सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited