MP: विदिशा में स्कूल कैंपस में बना मजार जैसा स्ट्रक्चर, प्रिंसिपल सस्पेंड

Madhya Prdesh: इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया अगर किसी स्कूल कैंपस में कोई निर्माण होता है तो संस्था के प्रमुख के रूप में प्रिंसिपल या प्रिंसिपल इन चार्ज इसके लिए जिम्मेदार हैं। और इसलिए इस मामले में हमने उन्हें निलंबित कर दिया है।

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार।

मुख्य बातें
  1. विदिशा में स्कूल कैंपस में बना मजार जैसा स्ट्रक्चर
  2. शिक्षा मंत्री ने मामले में जांच के दिए आदेश
  3. स्कूल के प्रिंसिपल को किया गया सस्पेंड

Madhya Prdesh: मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) में स्कूल कैंपस के अंदर मजार (Mazar) जैसा स्ट्रक्चर बनने की रिपोर्ट सामने आने के बाद प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल विदिशा के एक स्कूल में कथित तौर पर मजार जैसा प्लेटफॉर्म बनाने की खबरें आई थीं, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल कैंपस (School Campus) में देवी सरस्वती की मूर्ति की अनुमति देने से इनकार कर दिया था और बच्चों को राष्ट्रगान और गीत गाने से रोका।

विदिशा में स्कूल कैंपस में बना मजार जैसा स्ट्रक्चर

वहीं इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया अगर किसी स्कूल कैंपस में कोई निर्माण होता है तो संस्था के प्रमुख के रूप में प्रिंसिपल या प्रिंसिपल इन चार्ज इसके लिए जिम्मेदार हैं। और इसलिए इस मामले में हमने उन्हें निलंबित कर दिया है।

End Of Feed