मध्यप्रदेश में नल-जल ने जीवन को बनाया सरल, 59 लाख से ज्यादा परिवारों तक पहुंचा सप्लाई वॉटर

MP News: मध्यप्रदेश के ​73276 विद्यालयों (78 प्रतिशत) में नल से जल पहुंचाया जा चुका है। 12 जिलों के शत-प्रतिशत और 7 जिलों के 90 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों में नल-जल सुविधा का विस्तार हो चुका है। साथ ही 42614 आंगनवाड़ी केंद्रों (64 प्रतिशत) में नल-जल सुविधा पहुंच चुकी है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

MP News: मध्यप्रदेश के हर एक घर में सप्लाई वॉटर पहुंचाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अबतक 59 लाख 7 हजार 373 परिवारों को नल से जल की सुविधा प्राप्त हो चुकी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि हर दिन अनेक गांवों में नल से जल पहुंचाने की सुविधा प्रारंभ हो रही है।

प्रदेश की 2 709 पंचायतों में शत-प्रतिशत नल से जल पहुंच चुका है। इनमें से 1127 पंचायतों को हर घर नल-जल प्रमाणित भी किया जा चुका है। वहीं ग्रामों की बात करें तो 8612 ग्राम शत प्रतिशत नल-जल ग्राम हैं, जिनमें से 3653 ग्रामों को प्रमाणित किया जा चुका हैं। वही 25 हज़ार 290 ग्रामों में कार्य तेज़ी से जारी है।

73 हजार से ज्यादा स्कूलों में पहुंचा सप्लाई वॉटर

योजना के तहत मध्यप्रदेश के 73276 विद्यालयों (78 प्रतिशत) में नल से जल पहुंचाया जा चुका है। 12 जिलों के शत-प्रतिशत और 7 जिलों के 90 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों में नल-जल सुविधा का विस्तार हो चुका है। साथ ही 42614 आंगनवाड़ी केंद्रों (64 प्रतिशत) में नल-जल सुविधा पहुंच चुकी है। आठ ज़िलों के शत-प्रतिशत और 9 ज़िलों के 90 प्रतिशत से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों में नल से जल पहुंच चुका है।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed