Madhya Pradesh Fire: बड़वानी में सामने आया दुखद हादसा झोपड़ी में आग लगने से 3 सगे भाइयों की मौत

Barwani MP Fire: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में सोमवार को एक झोपडी़ में आग लगने से तीन सगे भाइयों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Barwani MP Fire News

झोपडी़ में आग लगने से तीन सगे भाइयों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

Madhya Pradesh Fir News: बड़वानी के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि यह घटना मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पाटी पुलिस थानांतर्गत बोरकुंड ग्राम में हुई और इस घटना में चार बकरियां और एक बैल भी जल गये।उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान तीन सगे भाइयों- 10 साल मुकेश , 8 साल के राकेश और 6 साल के आकेश के रूप में की गई है।

गहलोत ने बताया कि हादसे के वक्त बच्चों के माता-पिता घर के पास कुआं खोद रहे थे।उन्होंने कहा कि धुएं का गुबार उठता देख माता-पिता झोपड़ी के पास पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी झोपड़ी आग की लपटों से घिर चुकी थी।

आशंका है कि चूल्हे की अंगार से झोपड़ी में आग लगी होगी

गहलोत ने बताया कि माता-पिता ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और तीनों बच्चों की झुलसकर मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।पुलिस को आशंका है कि चूल्हे की अंगार से झोपड़ी में आग लगी होगी। वहीं, जिलाधिकारी राहुल हरिदास फटिंग ने मृतकों के परिजन को कुल 12 लाख रूपये की सहायता राशि की घोषणा की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited