एमपी में 9 IAS अधिकारियों का तबादला, सुखवीर सिंह बने राज्य के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी

प्रदेश सरकार ने इस महीने एक और फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के नौ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जिसके बाद 1997 बैच के आईएएस अधिकारी सुखवीर सिंह को राज्य का नया मुख्य निवारचन बनाया गया-

एमपी में नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में इस महीने एक और फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के नौ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सुखवीर सिंह को राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। सरकार ने मंगलवार रात तबादला आदेश जारी करते हुए बताया कि 1997 बैच के आईएएस अधिकारी सुखवीर सिंह, जो अब तक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात थे अनुपम राजन की जगह लेंगे।
1993 बैच के अधिकारी का तबादला
आदेश के अनुसार, 1993 बैच के अधिकारी राजन को उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसमें बताया गया कि 1996 बैच के अधिकारी अमित राठौर को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त या गया है। वह वाणिज्यिक कर विभाग का प्रभार संभाल रहे थे।
End Of Feed