School Reopen Date OUT! इन जिलों में 1 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल, छात्रों की हुई बल्ले बल्ले

School Reopen in MP Latest News Today 2023: हीटवेव का कहर पूरे उत्तर भारत में जारी है, जिसका बड़ा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। यही वजह है कि उन्हें दिन की तेज गर्मी में बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है और उनके स्कूल में चल रही गर्मी की छुट्टियों को या बढ़ाया जा रहा है या टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा है।

heat wave school reopen news today

हीटवेव के कारण बंद रहेंगे स्कूल

School Reopen News Today: हीटवेव की चपेट में पूरा उत्तर भारत है, ऐसे में सबसे बड़ी चिंता उन बच्चों को लेकर है, जिन्हें इस तपती धूप में भारी बैग लेकर स्कूल आना जाना पड़ेगा। ऐसे में एमपी से बड़ी राहत भरी खबर आ गई है, यहां बढ़ते तापमान के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने 1 जुलाई 2023 तक सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, प्राथमिक कक्षाओं के लिए सभी स्कूल 1 जुलाई, 2023 तक बंद रहेंगे।

School Reopen Date in MP: 20 जून से खुलेंगे स्कूल

मध्य प्रदेश सरकार ने कक्षा 6 से 12 तक के लिए स्कूल की छुट्टियों को बढ़ाने का निर्देश नहीं दिया है। राज्य में कक्षा 6 से 12 तक के लिए स्कूल फिर से खुलेंगे, लेकिन गर्मी से राहत देने के लिए समय में बदलाव किया गया है। कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त सभी स्कूल 1 जुलाई तक बंद रहेंगे, वहीं कक्षा 6 से 12 तक के लिए स्कूल 20 जून, 2023 से फिर से खुल जाएंगे, लेकिन इन्हें हाफ डे के लिए ही संचालित किया जाएगा।

School Reopen Time in MP: सुबह की पाली में चलेंगी 6-12 की कक्षाएं

चिलचिलाती गर्मी और तापमान में वृद्धि के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे और कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली में चलेंगी।

राज्य मंत्री द्वारा जारी आधिकारिक बयान

''भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है। कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी। कक्षा पांचवी की परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगी। 1 जुलाई 2023 से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे।''

हीटवेव क्या है? - Heat Wave Kya Hai आसान भाषा में कहें तो हीट वेव को अत्यधिक गर्म मौसम भी कहा जा सकता है। यह एक ऐसा समय होता है जब बहुत गर्म हवाएं चल रही होती हैं, इन्हें लू भी कहा जाता है। जब हीट वेव चलती है तो यह एक से दो दिनों तक के लिए प्रभावित कर सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited