Madhya Pradesh: बोरवेल में गिरे बच्चे की नहीं बच सकी जान, 24 घंटे की जद्दोजहद गई बेकार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चे के परिवार को राज्य सरकार की ओर से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

खेत में बने 60 फुट गहरे बोरवेल में फिसलकर गिर गया था बच्चा

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सात वर्षीय बच्चे को बोरवेल में गिरने के लगभग 24 घंटे के बचाव अभियान के बाद बुधवार को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विदिशा के जिलाधिकारी उमाशंकर भार्गव ने बताया कि डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान लगातार 24 घंटे तक चला।

सीएम शिवराज ने दिया 4 लाख रुपए मुआवजा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चे के परिवार को राज्य सरकार की ओर से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। राज्य के विदिशा जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर लटेरी तहसील के खेरखेड़ी पठार गांव में लोकेश अहिरवार नामक यह बच्चा दोस्तों के साथ खेलते समय मंगलवार सुबह करीब 11 बजे खेत में बने 60 फुट गहरे बोरवेल में फिसलकर गिर गया था। वह बोरवेल में 43 फीट की गहराई पर फंसा हुआ था।

End Of Feed