Kuno National Park में एक और चीते की मौतः आपसी लड़ाई में जान जाने की आशंका, पांच माह में यह 7वीं मृत्यु

Kuno National Park Latest News: तेजस नामक इस नर चीते को इसी साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से श्योपुर जिले के केएनपी में लाया गया था।

cheetah in kuno national park

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) से मंगलवार (11 जुलाई, 2023) को दुखद खबर आई। वहां पर एक और अफ्रीकी चीते ने दम तोड़ दिया। यह जानकारी वन विभाग के सीनियर अफसर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दी।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) वन्यजीव जेएस चौहान ने आगे बताया कि केएनपी में लगभग चार साल के तेजस की संभवत: आपसी लड़ाई के चलते मौत हो गई। चीतों को देश में बसाने की योजना ‘‘प्रोजेक्ट चीता’’ के तहत अफ्रीका से लाया गया यह चीता घटना के समय एक बाड़े में था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 11 बजे मॉनिटरिंग टीम जब तेजस को देखने पहुंची थी, तब उसके गले के आसपास के हिस्से में चोट मिली थी। दस्ते ने फौरन डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया था।

चौहान के हवाले से खबरों में आगे बताया गया कि इस चीता की मौत दोपहर दो बजे के आसपास हुई थी। फिलहाल उसे आई चोटों की जांच की जा रही है। शव परीक्षण के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वैसे, तेजस नामक इस नर चीते को इसी साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से श्योपुर जिले के केएनपी में लाया गया था।

वैसे, कूनो में चीते की यह कोई पहली मौत का मामला नहीं है। लगभग पांच महीने में इससे पहले तीन शावकों सहित छह चीतों की मौत हो चुकी है, जबकि केंद्र ने इसके पीछे किसी भी चूक से इन्कार किया था। अफसरों के अनुसार, "चीते की किसी भी मौत के पीछे कोई चूक नहीं है। यहां तक कि तीन चीता शावकों की मौत के मामले में भी, वैश्विक वन्यजीव साहित्य में स्पष्ट रूप से चीतों में 90% शिशु मृत्यु दर का उल्लेख है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited