Kuno National Park में एक और चीते की मौतः आपसी लड़ाई में जान जाने की आशंका, पांच माह में यह 7वीं मृत्यु

Kuno National Park Latest News: तेजस नामक इस नर चीते को इसी साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से श्योपुर जिले के केएनपी में लाया गया था।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) से मंगलवार (11 जुलाई, 2023) को दुखद खबर आई। वहां पर एक और अफ्रीकी चीते ने दम तोड़ दिया। यह जानकारी वन विभाग के सीनियर अफसर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दी।

संबंधित खबरें

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) वन्यजीव जेएस चौहान ने आगे बताया कि केएनपी में लगभग चार साल के तेजस की संभवत: आपसी लड़ाई के चलते मौत हो गई। चीतों को देश में बसाने की योजना ‘‘प्रोजेक्ट चीता’’ के तहत अफ्रीका से लाया गया यह चीता घटना के समय एक बाड़े में था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed