मध्य प्रदेश का सीधी पेशाब कांड: आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर चल सकता है बुलडोजर

Sidhi Urination Case : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया है। देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Madhya Pradesh urination scandal: आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले पर होगी कार्रवाई

Sidhi Urination Case : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला तुल पकड़ लिया है। इसके बाद से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक्शन में है। आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा सकती है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई के आदेश जा कर दिए हैं। सीएम चौहान ने कहा है कि कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए जो एक मिसाल बने। आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- सीधी पेशाब मामला: आरोपी प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार,एमपी पुलिस ने लगाया एनएसए, बीजेपी और कांग्रेस में वार-पलटवार

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर की गई है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। आदिवासी युवक पर एक व्यक्ति द्वारा पेशाब करने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed