मध्य प्रदेश का सीधी पेशाब कांड: आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर चल सकता है बुलडोजर
Sidhi Urination Case : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया है। देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Madhya Pradesh urination scandal: आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले पर होगी कार्रवाई
Sidhi Urination Case : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला तुल पकड़ लिया है। इसके बाद से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक्शन में है। आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा सकती है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई के आदेश जा कर दिए हैं। सीएम चौहान ने कहा है कि कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए जो एक मिसाल बने। आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- सीधी पेशाब मामला: आरोपी प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार,एमपी पुलिस ने लगाया एनएसए, बीजेपी और कांग्रेस में वार-पलटवारसंबंधित खबरें
मुख्यमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर की गई है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। आदिवासी युवक पर एक व्यक्ति द्वारा पेशाब करने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया था।संबंधित खबरें
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने बताया कि प्राप्त सबूतों के आधार पर मंगलवार देर रात करीब दो बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि हम उसकी तलाश कर रहे थे और उसके गांव के आस-पास के अलग-अलग थानों के पुलिसकर्मी चौकन्ने थे।संबंधित खबरें
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार शाम ट्वीट किया था कि सीधी जिले का एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। मैंने प्रशासन को दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने का निर्देश दिया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited