MP के जबलपुर में तहसीलदार की हुई गिरफ्तारी; जानिए क्या है पूरा मामला?

Land Record Fraud: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में जमीन धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले में तहसीलदार को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार पर जबलपुर जिले में कटनी-नागपुर राजमार्ग पर स्थित 1.1 हेक्टेयर (लगभग 2.7 एकड़) जमीन से जुड़े रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप है।

तहसीलदार गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • 1.1 हेक्टेयर प्लॉट की धोखाधड़ी का मामला।
  • जिला प्रशासन की शिकायत पर शुरू हुई कार्रवाई।
  • फर्जी वसीहत के तहत दूसरे के नाम की गई जमीन।

Land Record Fraud: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में जमीन धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले में तहसीलदार को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि तहसलीदार पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अन्य लोगों के साथ मिलीभगत करके 1.1 हेक्टेयर प्लॉट के स्वामित्व के रिकॉर्ड में धोखाधड़ी करने का आरोप है।

क्या है पूरा मामला?

विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी वीरेंद्र पवार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे को भूमि से जुड़े रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की शिकायत पर राजस्व विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई थी।
तहसीलदार पर जबलपुर जिले में कटनी-नागपुर राजमार्ग पर स्थित 1.1 हेक्टेयर (लगभग 2.7 एकड़) जमीन से जुड़े रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप है।
End Of Feed