MP के जबलपुर में तहसीलदार की हुई गिरफ्तारी; जानिए क्या है पूरा मामला?
Land Record Fraud: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में जमीन धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले में तहसीलदार को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार पर जबलपुर जिले में कटनी-नागपुर राजमार्ग पर स्थित 1.1 हेक्टेयर (लगभग 2.7 एकड़) जमीन से जुड़े रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप है।
तहसीलदार गिरफ्तार
- 1.1 हेक्टेयर प्लॉट की धोखाधड़ी का मामला।
- जिला प्रशासन की शिकायत पर शुरू हुई कार्रवाई।
- फर्जी वसीहत के तहत दूसरे के नाम की गई जमीन।
Land Record Fraud: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में जमीन धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले में तहसीलदार को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि तहसलीदार पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अन्य लोगों के साथ मिलीभगत करके 1.1 हेक्टेयर प्लॉट के स्वामित्व के रिकॉर्ड में धोखाधड़ी करने का आरोप है।
क्या है पूरा मामला?
विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी वीरेंद्र पवार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे को भूमि से जुड़े रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की शिकायत पर राजस्व विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई थी।
तहसीलदार पर जबलपुर जिले में कटनी-नागपुर राजमार्ग पर स्थित 1.1 हेक्टेयर (लगभग 2.7 एकड़) जमीन से जुड़े रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें : मोबाइल देखा तो मां ने हंसिये से कर दिया हमला, शिकायत लेकर खुद पुलिस के पास पहुंचा बच्चा
कौन है जमीन का मालिक?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवचरण पांडे नामक व्यक्ति इस जमीन का मालिक है, लेकिन धुर्वे ने एक ‘फर्जी वसीयत’ की मदद से इसे किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर कर दिया। धुर्वे के अलावा इस मामले में एक पटवारी (राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी) जोगेंद्र पिपरे, और कंप्यूटर ऑपरेटर दीपा दुबे और अन्य व्यक्तियों रविशंकर चौबे, अजय चौबे, हर्ष पटेल और अमिता पाठक को भी नामजद किया गया है।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited