MP के 3 शहरों को मेट्रो की सौगात, पटरियों पर जल्द दौड़ेगी वंदे मेट्रो; शेड्यूल का करें इंतजार

MP Vande Bharat Metro Train: मध्य प्रदेश के 3 शहरों को राजधानी भोपाल को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन से जोड़ा जा रहा है। बेहतर कनेक्टिविटी के साथ लोगों का सफर भी आसान और सुविधाओं के भरा होगा।

एमपी के 3 शहरों को मेट्रो की सौगात

MP Vande Bharat Metro Train: मध्य प्रदेश में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन शुरू करने का कार्य जोरों से चल रहा है। एमपी के कुछ शहर वंदे भारत मेट्रो के शुरू होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। जल्द ही उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि ट्रायल के लिए लिए वंदे भारत मेट्रो का पहला रैंक चेन्नई के आईसीएफ से कोटा के लिए रवाना होकर कोटा पहुंच चुका है। ट्रायल रन के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा और यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे। आइए आपको बताएं कब शुरू होगा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल, किन शहरों को मिलेगा लाभ-

इन शहरों को मिलेगा वंदे भारत मेट्रो का लाभ

वंदे भारत मेट्रो के ट्रायल रन के बाद फाइनल शेड्यूल जारी किया जाएगा। लेकिन इस बीच आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर, शाजापुर और बैतूल को राजधानी भोपाल के साथ जोड़ा जाएगा। वंदे भारत मेट्रो भोपाल के सीहोर से होते हुए शाजापुर, भोपाल के बीना से होते हुए सागर और भोपाल के होशंगाबाद से होते हुए बैतूल की ओर जाएगी। बता दें कि 200 किमी की दूरी पर स्थित शहरों को वंदे भारत मेट्रो के माध्यम से राजधानी के साथ जोड़ा गया है। रेलवे ने मेट्रो संचालन का फाइनल शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया है। फाइनल शेड्यूल तैयार करने के दौरान रूट में कुछ बदलाव होने की संभावना है।

कब शुरू होगा एमपी वंदे भारत मेट्रो

वंदे भारत मेट्रो रेल के ट्रायल रन के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद रेल मंत्रालय द्वारा जून महीने के अंत तक में फाइनल शेड्यूल जारी किया जाएगा। उसके बाद जुलाई महीने में वंदे भारत मेट्रो का संचालन शुरू हो सकता है। रेल के संचालन से इन तीन शहरों से राजधानी का सफर लोगों के लिए आसान और सुविधाओं से भरपूर होगा। वह बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकेंगे।

End Of Feed