Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में बदली मौसम की चाल, गर्मी से लोगों को मिली राहत, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में हाल

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में एमपी में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने की संभावना है।

मध्य प्रदेश में मौसम का हाल

Madhya Pradesh Weather: भारत के कई शहरों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। कई शहर ऐसे हैं, जहां का तापमान 40 या उसके पार जा चुका है। गर्मी से परेशान मध्य प्रदेश कई इलाकों में लोगों को हल्की बारिश से राहत मिली है और आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने एमपी में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भी मध्य प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश हुई है। बादलों की आवाजाही को देखते हुए अनुमान है कि आने वाले दिनों में तेज बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश में बारिश

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और हवाएं चल रही है। आने वाले समय में बारिश के साथ ओलावृष्टि और हवाएं चलने की संभावना है। इस बीच आईएमडी के वैज्ञानिक भोपाल प्रकाश धावले ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ तेज हवा और बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि एमपी के कई क्षेत्रों में पिछले दो या तीन दिनों से बादल छाए हुए हैं। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की सूचना भी मिली है। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बालाघाट, छिंदवाड़ा, दक्षिण-पश्चिम मध्य-प्रदेश के दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।

क्या है मौसम बदलने का कारण

वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। वहीं अफगानिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिवेट हो गया है, जिसके चलते साइक्लोनिक सर्कुलेशन उसे मध्य भारत यानी की तरफ मोड़ रहा है। उसके अलावा अरब महासागर से नमी में वृद्धि हो रही है। वहीं बंगाल की खाड़ी से भी नमी आ रही है। वहा एक एंटी साइक्लोन भी बना हुआ है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों मे भी मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। इसका असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है। अब शहरों का अधिकतम तापमान 40 से नीचे बना हुआ है।

End Of Feed