Ujjain News: महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालुओं की तरह दर्शन करेंगे नेता, आचार संहिता के कारण हटा VIP कोटा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो गया है। इसके बाद महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने नेताओं के लिए राजनीतिक कोटा खत्म कर दिया है। इससे आम श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी।

महाकाल मंदिर में हटा राजनीतिक कोटा

मुख्य बातें
  • मध्य प्रदेश में आचार संहिता
  • महाकाल मंदिर में नेताओं का कोटा खत्म
  • आम श्रद्धालुओं की तरह होंगे दर्शन

Mahakal temple : मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद महाकाल मंदिर में नेताओं के लिए वीआईपी कोटा खत्म हो गया है। महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले नेताओं को राजनीतिक आधार पर वीआईपी कोटा दिया जाता था, लेकिन राज्य में आचार संहिता लगने के बाद महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने इस कोटे को बंद करने का फैसला लिया है। अब इन नेताओं को आम श्रद्धालुओं की तरह मंदिर में दर्शन के लिए आना होगा। इस फैसले से आम श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी।

संबंधित खबरें

330 श्रद्धालुओं की बढ़ोत्तरी

संबंधित खबरें

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने भस्म आरती कोटे को खत्म करने के साथ ही नेताओं के दिनभर में होने वाले दर्शन कोटे को भी खत्म कर दिया है। इसके लिए जो ग्रुप बनाया गया था उसे भी डिएक्टिवेट कर दिया गया है। इस कोटे में दर्शनार्थियों की संख्या को आनलॉइन भस्म आरती में बदल दिया गया है। जिससे अब ऑनलाइन भस्म आरती के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। राजनेताओं का कोटा समाप्त होने के बाद ऑनलाइन भस्म आरती परमिशन में 330 श्रद्धालु बढ़े है।

संबंधित खबरें
End Of Feed