कभी नहीं देखा होगा ऐसा मंदिर! रतलाम में दिवाली पर नोटों से सजता है महालक्ष्मी मंदिर
मध्य प्रदेश के रतलाम में स्थित महालक्ष्मी मंदिर अपनी अनोखी सजावट के लिए पूरे देश में फेमस है। इस मंदिर को दिवाली के मौके पर हर साल नोटों और आभूषणो से सजाया जाता है।
फाइल फोटो।
Mahalaxmi Temple: देश में विभिन्न तरह के मंदिर हैं, जहां की अलग-अलग मान्यताएं हैं और मंदिर में पूजा करने की विधि भी अलग-अलग हैं। एक ऐसा ही मंदिर मध्य प्रदेश के रतलाम में है, जहां महालक्ष्मी मंदिर को दिवाली के मौके पर नोटों और धन से सजाया जाता हैं, जो देश में अपनी एक अलग ही पहचान रखता है। मंदिर के सजावट को देखने के लिए हर साल भक्तों का तांता लगता है।
दिवाली पर धनतेरस पूजा
बता दें कि रतलाम का महालक्ष्मी मंदिर देश में इकलौता ऐसा मंदिर हैं, जहां दिवाली पर्व पर धनतेरस पर होती है। धन की विशेष पूजा रतलाम के माणक चौक स्थित इस महालक्ष्मी मंदिर को नोटों और सोना चांदी के आभूषणों से सजाया जाता है। पूरे मंदिर में सभी तरह के नोटों को लगाकर सजाया जाता है। नोटों की लड़ियों से सिंगार होता है। सजावट के दौरान नोटों से अलग-अलग डिजाइन तैयार किए जाते हैं।
लोगों से लिए जाते हैं नोट और आभूषण
जानकारी के अनुसार, दिवाली पर्व पर धनतेरस से 5 दिन पहले से यहां लक्ष्मी मंदिर में बाकायदा लोगों के नोट और सोने चांदी के आभूषण लिए जाते हैं, जो मंदिर में पूजा में रखे जाते हैं, जिसे धनतेरस की पूजा में रखा जाता है और मंदिर को नोटों से सजाया जाता है। पूजा संपन्न होने के बाद भाई दूज के बाद से सभी श्रद्धालुओं को बाकायदा रजिस्ट्री में एंट्री के मुताबिक, उनका धन, उनके नोट, उनका पैसा, उनकी आभूषण सभी लौटा दिया जाता है।
क्या है मान्यता?
रतलाम में लक्ष्मी मंदिर में आए श्रद्धालुओं का कहना है कि उनकी ऐसी आस्था है कि यहां लक्ष्मी मंदिर में अपने धन को धनतेरस की पूजा में रखने से उस धन को घर लेकर जाने से धन संपत्ति में बढ़ोतरी होती है। सभी तरह की सुख शांति मिलती है। मां लक्ष्मी अपने कुबेर के खजाने से साल भर तक उन पर धन बरसाने की कृपा करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
मां लक्ष्मी का जम्मू-कश्मीर के लोगों पर आशीर्वाद बना रहे, आतंकी आते रहेंगे मरते रहेंगे : फारूख अब्दुल्ला
Diwali 2024: कानपुर में ऐसे मनाई जाएगी दिवाली, प्रदूषण के डर से लिया गया ये फैसला; जानें कैसे जलेंगे पटाखे
दिल्ली घूमने निकले थे फ्रांसीसी राजदूत, चोरों ने चांदनी चौक से गायब किया फोन; चार गिरफ्तार
आज का मौसम, 30 October 2024 LIVE: मुंबईकर की दिवाली का जश्न फीका कर सकती है बारिश, दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद ठंड देगी दस्तक
Live Aaj Mausam Ka AQI 30 October 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिवाली में गैस चैंबर बनेगा दिल्ली-NCR, नोएडा, गुरुग्राम में दम घोट सकता है प्रदूषण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited