राजगढ़ में दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलटी, 13 लोगों की मौत

राजस्थान से मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी। तभी पीपलोदी के पास बेकाबू होकर पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। इस हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है।

accident (1)

मध्य प्रदेश में भीषण हादसा

Rajgarh Road Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई। इस ट्रैक्टर ट्राली में बारात राजगढ़ के कुलामपुरा गांव में आ रही थी। तभी पीपलोदी में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं और 4 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को राजगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भेजा गया है। इस हादसे पर एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है, साथ ही हादसे पर दुख भी जताया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

राजस्थान से आ रही थी बारात

यह हादसा रविवार करीब 9 बजे हुआ है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव से एक बारात ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर एमपी के राजगढ़ के पीपलोदी के कुलामपुरा गांव में आ रही थी। तभी पीपलोदी के पास यह बेकाबू हो होकर पलट गई। जिसके बाद मौके पर चीखपुकार मच गई और शोर सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर घटनास्थल आ गई।

ये भी पढ़ें - Meerut News: मुरादनगर से हरिद्वार जा रही कार में लगी भयानक आग, बच्चे सहित चार लोगों जिंदा जलकर मौत

जीसीबी की मदद से घायलों को निकाला गया

यह हादसा इतना भयावह था कि लोग ट्रॉली के नीच दब गए। जिन्हें ग्रामीण लोगों ने निकालने की कोशिश की। लेकिन निकाल नहीं सके। जिसके बाद प्रशासन की मदद से जेसीबी बुलाकर ट्रॉली को उठाया गया और लोगों को निकाला जा सका। जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। इस हादसे के बाद राज्य मंत्री नारायण सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने इलाज के लिए निर्देश भी दिए। इसके अलावा कलेक्टर हर्ष दीक्षित और एसपी आदित्य मिश्रा भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से हादसे को लेकर जानकारी ली। इस हादसे में मरने वाले लोग राजस्थान के झालावाड़ और बारां जिले के निवासी हैं।

हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख

इस हादसे पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया और कहा है कि इस झालावाड़ जिले के 13 लोगों असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited