MP Accident: एमपी में बड़ा सड़क हादसा, पांढुर्ना में बस पलटने से 5 लोगों की मौत, 40 अन्य घायल
मध्य प्रदेश के पांढुर्ना में एक यात्री बस पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल बताये जा रहे हैं।
पांढुर्ना: भोपाल से हैदराबाद जा रही एक निजी बस महाराष्ट्र की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के नवगठित पांढुर्ना जिले में पलट गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 40 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) बृजेश भार्गव ने फोन पर बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे मोहित घाट पर डिवाइडर से टकराने के बाद बस पलट गई।
यह भी पढ़ें - नेपाल: यूपी की यात्री बस मार्स्यांगडी नदी में गिरी, 40 यात्री थे सवार, बचाव अभियान जारी
तीन की घटनास्थल पर मौत
उन्होंने बताया कि तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने दुर्घटनास्थल से करीब 60 किलोमीटर दूर नागपुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। भार्गव ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चार एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि बस 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, तभी चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। पिछले साल छिंदवाड़ा से अलग कर पांढुर्ना जिले का गठन किया गया था। यह मध्य प्रदेश का 55वां जिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited