Morena में मधुमक्खियों का हमला, एक व्यक्ति की मौत, चार लड़ रहे जिंदगी की जंग
मध्य प्रदेश के मुरैना में मधुमक्खियों के झुंड ने पांच लोगों पर हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य की हालत गंभीर है।
मधुमक्खियों के हमले से मौत
मुरैना: जिले में एक खेत में काम करते समय मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया। जहरीले डंक मारने से एक 34 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर अंबाह पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत करोली माता रोड पर हुई।
खेतों पर काम कर रहे थे लोग
सरकारी चिकित्सा अधिकारी डी एन यादव ने बताया कि मधुमक्खियों के झुंड ने एक कृषि क्षेत्र में मजदूरों के एक समूह को काट लिया। सिविल सर्जन गजेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पांच मजदूरों को चिकित्सा सुविधाओं में ले जाया गया और उनमें से एक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यादव के अनुसार, घायल श्रमिकों में से एक का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि तीन अंबाह के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।
इसलिए मधुमक्खियों के काटने से होती है मौत
विशेषज्ञ कहते हैं कि मधुमक्खी का काटना एक आम घटना की तरह है। अधिकतर मामलों में मधुमक्खी के काटने से लोगों को दर्द महसूस होता है। लेकिन,कई बार इसका उल्टा रिएक्शन देखने को मिलता है। यदि किसी व्यक्ति पर एक साथ तमाम मधुक्खियां हमला करती हैं और एक दर्जन से ज्यादा बार डंक चुभता है तो उसमें विष का संचय एक विषैली प्रतिक्रिया कर सकता है। मधुमक्खी के डंक से सीरियस एलर्जी रिएक्शन जीवन के लिए खतरा बन जाता है। कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है। मधुमक्खी के हमले से जी मितलाना, गले और जीभ में सूजन होना, नाड़ी की गति बहुत धीमी होना या बहुत तेज होना, सांस लेने में दिक्कत होना और चक्कर आना या बेहोशी होने जैसे लक्षण होते हैं।
आपको बता दें कि मधुमक्खी के डंक में जहर नहीं, बल्कि एक अम्ल पाया जाता है, जिसे वैज्ञानिक भाषा में 'फार्मिक अम्ल' या फार्मिक एसिड कहते हैं। यही कारण है ज्यादा बार अधिक मधुमक्खियों के हमले से फॉर्मिक अम्ल की बॉडी में अधिकता हो जाती है, इसलिए पीड़ित की मौत भी हो जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
Delhi Ka Mausam: दिल्ली में घने कोहरे के कारण 51 ट्रेन लेट, कई उड़ानों के समय में हुआ बदलाव
झारखंड में अपराधियों पर शिकंजा, हथियारों का जखीरा समेत नौ गिरफ्तार; कई राज्यों में मामले दर्ज
आज का मौसम, 5 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: उत्तर भारत में भीषण ठंड-शीतलहर और कोहरे का कहर, इन राज्यों में आज बारिश भी ढाएगी सितम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited