Bhopal Fire Incident: वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में लगी भीषण आग, अंदर फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए पहुंची SDRF की टीम
मध्य प्रदेश के भोपाल के वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग पर काबू पा लिया है और घटनास्थल पर SDRF की टीम भी मौजूद है।
वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में लगी आग (फोटो साभार - ANI)
Bhopal Fire Incident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राज्य सचिवालय 'वल्लभ भवन' में आज सुबह भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं। आग बुझाने के लिए आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलवाई गईं। घटनास्थल पर रायसेन, एयरपोर्ट, आर्मी, सिहोर, मंडीदीप से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हैं। घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद है। टीम इमारत के अंदर किसी के फंसे होने की जांच भी कर रही है। जिससे उसे सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। फिलहाल दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया है। इस घटना पर एमपी के सीएम मोहन यादव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि इस प्रकार की कोई घटना दोबारा न हो। साथ ही इस घटना की विस्तृत जानकारी भी एकत्र करने को कहा है।
चौथी मंजिल पर बुझाई जा रही आग
जोन-2 DCP श्रद्धा तिवारी ने बताया कि जितने भी फायर ब्रिगेड हैं उनको बुला लिया गया है और फोर्स तुरंत यहां पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग में दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है, चौथे मंजिल पर लगी आग को बुझाने की कोशिश जारी है। SDRF की टीम भी अंदर गई हुई है, अगर अंदर कोई भी अंदर फंसा होगा तो उसको निकालने की कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।
सीएम मोहन यादव का बयान
भोपाल स्थित वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में आग की घटना पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का भी बयान सामने आया है। सीएम ने कहा है कि मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी है। कलेक्टर से प्राप्त सूचना के बाद, मैंने सीएस को इसकी निगरानी करने और इस घटना की विस्तृत जानकारी एकत्र करने को कहा है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह भी बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो। मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited