भोपाल-इंदौर में जल्द शुरू होगी मेट्रो, ये होंगे स्टेशन, मैप जारी; CM शिवराज ने किया मॉडल कोच का उद्घाटन

भोपाल मेट्रो परियोजना के अंतर्गत भोपाल शहर में दो लाइन,ओरेंज लाइन तथा ब्लू लाइन का निर्माण किया जा रहा है। एम्स से करोंद चौराहे तक निर्माणाधीन ऑरेंज लाइन की कुल लम्बाई 16.74 किमी है। इसमें अंडरग्राउंड भाग 3.39 किलो मीटर का है।

भोपाल-इंदौर में चलेगी मेट्रो

MP Metro: मध्यप्रदेश में जल्द ही भोपाल और इंदौर में मेट्रो दौड़ने लगेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मॉडल कोच का उद्घाटन करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में एक संकल्प पूरा हो रहा है, एक सपना साकार हो रहा है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश बदल रहा है, तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमने भोपाल और इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने का सपना देखा। आज हमने मेट्रो कोच का अनावरण किया है और सितंबर में ट्रायल रन शुरू होगा।

भोपाल मेट्रो रेल परियोजना

भोपाल मेट्रो परियोजना के अंतर्गत भोपाल शहर में दो लाइन,ओरेंज लाइन तथा ब्लू लाइन का निर्माण किया जा रहा है। एम्स से करोंद चौराहे तक निर्माणाधीन ऑरेंज लाइन की कुल लम्बाई 16.74 किमी है। इसमें अंडरग्राउंड भाग 3.39 किलो मीटर का है। ऑरेंज लाइन में दो अंडरग्राउंड स्टेशन (भोपाल स्टेशन,नादरा बस स्टैंड) व 14 एलीवेटेड स्टेशन हैं। जिनमें स्टेशन एम्स, अल्कापुरी, डीआरएम आफिस, रानी कमलापति, एम पी नगर, बोर्ड आफिस, केंद्रीय विद्यालय, सुभाष नगर, पुल बोगदा, ऐशबाग, सिन्धी कॉलोनी, डीआइजी बंगलों, कृषि उपज मंडी एव् करोंद चौराहा है। रत्नागिरि तिराहे से भदभदा चौराहे तक मेट्रो रेल की ब्लू लाइन की कुल लम्बाई 14.16 किमी है। 14 एलीवेटेड स्टेशन बनेंगे- रत्नागिरि तिराहा, पिपलानी, इंद्रपुरी, जेके रोड, गोविंद्पुरा औद्योगिक -गोविंद्पुरा, प्रभात पेट्रोल पम्प, पुल बोगदा, परेड ग्राउंड, मिंटो हॉल, रोशनपुरा चौराहा, जवाहर चौरहा, डिपो चौराहा, भदभदा चौराहा। सितम्बर -2023 में सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो के ट्रायल्स प्रारम्भ किये जायेंगे। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की सम्पूर्ण परियोजना को दिसंबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

End Of Feed