MP के सागर में नाबालिग से दरिंदगी, पोक्सो के तहत मामला दर्ज; आरोपियों की तलाश शुरू
मध्य प्रदेश के सागर जिले में नाबालिग से दरिंदगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सांकेतिक फोटो।
मध्य प्रदेश के सागर जिले में 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना में संलिप्त आरोपी भी नाबालिग है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। यह मामला 29 सितंबर का बताया जा रहा है।
दो आरोपियों से पूछताछ
सागर जिले के थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया, “नाबालिग बच्ची के साथ से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हमने अभी दो आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया है। आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।” नाबालिग बच्ची के मुताबिक, वह नदी किनारे नहाने गई थी। तभी कुछ युवक आए , जिनकी उम्र करीब 16 साल के आसपास रही होगी। इन युवकों ने उसे पकड़ लिया और झाड़ियों के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
बच्ची ने ग्रामीणों को बताई पूरी कहानी
नाबालिग ने बताया कि जब उसने शोर मचाना शुरू किया, तो मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। इसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुए हादसे के बारे में ग्रामीणों को बताया। इसके बाद ग्रामीण नाबालिग बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 137(2), 70(2), 64 सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बच्ची के बयान पर मामला दर्ज
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जब बच्ची ने शोर मचाना शुरू किया था, तो हम मौके पर पहुंचे। हमने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक वो बाइक से फरार हो चुके थे। इसके बाद हम बच्ची को लेकर पुलिस के पास पहुंचे और केस दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों और अन्य ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के हरदा में भी दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था, जहां एक आरोपी ने पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। बाद में इस घटना में संलिप्त आरोपी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited