Bhopal Crime: काम की तलाश में दूसरे शहर से भोपाल आई नाबालिग से रेप

Bhopal Police: भोपाल में एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। किशोरी बिना घर पर बताए पन्ना से भोपाल काम की तलाश में आई थी। उसकी घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। बता दें कि किशोरी को काम दिलाने का झांसा देकर दो युवकों ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घर वालों को बिना बताए नाबालिग आई थी भोपाल (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  1. पन्ना से भोपाल आई थी किशोरी
  2. घर वालों को बिना बताए नाबालिग आई थी भोपाल
  3. आरोपियों ने काम दिलाने का झांसा देकर किया रेप

Bhopal News:राजधानी भोपाल में एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने का प्रकरण सामने आया है। पन्ना की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी काम करने के लिए भोपाल अपने दोस्त के साथ आई थी। जहां पर दो युवकों ने उसे काम दिलाने के बहाने एक कमरे में ठहराया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलने का बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित खबरें

बता दें कि बजरिया थाना पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी मूलत: पन्ना की रहने वाली है। उसके पिता काफी बीमार रहते हैं। मां घर का पालन पोषण करने के लिए काम किया करती है। घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण नाबालिग अपने एक दोस्त के साथ काम की तलाश में घर पर बिना बताए राजधानी भोपाल आ गई थी।

संबंधित खबरें

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के बाहर नाबालिग को उसके दोस्त के साथ देखकर महादेव सिंह और रंजीत राहुल नाम के दोनों युवक उससे बात करने लगे। नाबालिग के दोस्त ने दोनों को बताया कि वह काम की तलाश में भोपाल आए हुए हैं। इस पर दोनों युवकों ने उन्हें काम दिलाने का झांसा दिया और अपने साथ शंकराचार्य नगर लेकर गए। जहां पर एक कमरे में किशोरी और उसके दोस्त को उन्होंने ठहराया। बता दें कि रंजीत राहुल नाबालिग के दोस्त को अपने साथ एक होटल पर ले गया था, जहां पर उसे काम दिलवाया। इसके बाद खुद कमरे पर वापस आ गया। जहां उसने नाबालिग को कमरे में अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। उसके बाद उसका दूसरा दोस्त महादेव भी वहां पर आ गया। उसने भी उसके साथ रेप किया। दोनों वारदात को अंजाम देने के बाद चले गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed