MP: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 1.20 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने कराया पंजीकरण
Chief Minister Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लाड़ली बहन योजना की शुरूआत 28 जनवरी 2023 दिन शनिवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर सीहोर जिले के गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर की।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने कराया पंजीकरण
Chief Minister
सीएम चौहान ने की थी घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मार्च में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की गरीब एवं मध्यम परिवार की महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। एक अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक एक करोड़ 20 लाख से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना में पंजीकरण कराया है।
मिलेंगे एक हजार रुपये
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को राज्य सरकार से वित्तीय सहायता के रूप में प्रति माह 1,000-1,000 रुपये मिलेंगे, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए जाएंगे। आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई इस योजना को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एक बड़ा 'गेम चेंजर' माना जा रहा है, लेकिन इसके राजनीतिक लाभ को भांपते हुए कांग्रेस ने राज्य में सत्ता में आने पर महिलाओं को प्रति माह 1,500-1,500 रुपये देने की घोषणा की है।
2023 में योजना की हुई थी घोषणा
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और यह योजना, सीएम शिवराज सिंह चौहान का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहन योजना की शुरूआत 28 जनवरी 2023 दिन शनिवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर सीहोर जिले के गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर की। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत ही लाड़ली बहन योजना का संचालन किया जाएगा। इस योजना के तहत श्रमिक और कमजोर वर्ग की महिलाओं को सालाना 12,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
एक और जिदंगी गड्ढे में फंसी.. 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरा 10 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Kal Ka Mausam, [30 DEC 2024]: दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड, कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा कल मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में पड़ेगी हांड कंपाने वाली ठंड, कई जिलों में कोहरे का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
बिहार में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
सीमा हैदर और सचिन की फोटो लगाकर की 99.21 करोड़ की हेराफेरी, दरंभगा से दो लोगों की हुई गिरफ्तारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited