MP: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 1.20 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने कराया पंजीकरण
Chief Minister Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लाड़ली बहन योजना की शुरूआत 28 जनवरी 2023 दिन शनिवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर सीहोर जिले के गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर की।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने कराया पंजीकरण
Chief Minister Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के तहत 1.20 करोड़ से अधिक महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया है। यह जानकारी मध्यप्रदेश सरकार की ओर से दी गई है।संबंधित खबरें
सीएम चौहान ने की थी घोषणासंबंधित खबरें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मार्च में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की गरीब एवं मध्यम परिवार की महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। एक अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक एक करोड़ 20 लाख से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना में पंजीकरण कराया है।संबंधित खबरें
मिलेंगे एक हजार रुपयेसंबंधित खबरें
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को राज्य सरकार से वित्तीय सहायता के रूप में प्रति माह 1,000-1,000 रुपये मिलेंगे, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए जाएंगे। आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई इस योजना को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एक बड़ा 'गेम चेंजर' माना जा रहा है, लेकिन इसके राजनीतिक लाभ को भांपते हुए कांग्रेस ने राज्य में सत्ता में आने पर महिलाओं को प्रति माह 1,500-1,500 रुपये देने की घोषणा की है।संबंधित खबरें
2023 में योजना की हुई थी घोषणासंबंधित खबरें
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और यह योजना, सीएम शिवराज सिंह चौहान का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहन योजना की शुरूआत 28 जनवरी 2023 दिन शनिवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर सीहोर जिले के गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर की। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत ही लाड़ली बहन योजना का संचालन किया जाएगा। इस योजना के तहत श्रमिक और कमजोर वर्ग की महिलाओं को सालाना 12,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited