कल निकलेगी महाकाल की पहली सवारी, अलर्ट मोड पर प्रशासन, 2000 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

उज्जैन में भगवान महाकाल की पहली सवारी के दिन 2000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इस बार लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। साथ ही होटल पर सख्ती की गई है और तय रेट लिस्ट से अधिक पैसा लेने वाले होटलों को सील किया जाएगा।

Mahakaleshwar temple ujjain

महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन

तस्वीर साभार : IANS
मुख्य बातें
  • कल से सावन का पहला सोमवार
  • इस बार भगवान की कुल सात सवारियां निकलेगी
  • इस बार लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था

Ujjain Mahakaleshwar Temple: उज्जैन में भगवान महाकाल की पहली सवारी सावन के पहले सोमवार (22, जुलाई) को निकलेगी। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। उनके अनुसार, भगवान महाकाल की पहली सवारी को देखते हुए 2000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही उज्जैन के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश रहेगा।

मंदिर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा, “सावन माह का सोमवार से आगाज हो रहा है और भगवान महाकाल की पहली सवारी भी इसी दिन निकलेगी। इस बार भगवान की कुल सात सवारियां निकलेंगी। पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा और अन्य जरूरी इंतजाम किए गए हैं। साथ ही इस बार लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है और मंदिर में भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं। उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है।”

ये भी पढ़ें - ग्वालियर में बालिका गृह से नाबालिग का अपहरण, 6 नकाबपोशों ने दिया वारदात को अंजाम, देखें CCTV फुटेज

ड्रोन से होगी भगवान की सवारी की निगरानी

उन्होंने आगे कहा कि निर्धारित रेट लिस्ट से अधिक पैसा लेने वाले होटलों को सील किया जाएगा। साथ ही उनके पंजीयन को निरस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं और 1 से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। वहीं, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि बाबा महाकाल की सवारी की सुरक्षा में दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सवारी मार्ग पर सभी गलियों की जांच की गई है। पांच ड्रोन के माध्यम से भगवान की सवारी की निगरानी की जाएगी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें - किडनी के मरीजों के लिए राहतभरी खबर, दिल्ली के इस अस्पताल में शुरू हुआ डायलसिस

पार्किंग की व्यवस्था

उन्होंने बताया कि पार्किंग व्यवस्था में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालुओं से निर्धारित शुल्क से अधिक न लिया जाए। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा, "अल्कोहल टेस्ट डिवाइस के माध्यम से वाहन चालकों की चेकिंग की जाएगी और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited