MP: कमाई 30 हजार की और घर पर मिला 30 लाख की टीवी, 8 गाड़ी, 65 विदेशी कुत्ते; इंजीनियर हेमा मीणा के 'भ्रष्टचार' की कहानी

भोपाल के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने बताया कि हेमा मीणा के भोपाल के बिलखिरिया इलाके में स्थित फार्म हाउस सहित तीन ठिकानों पर बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे छापेमारी की कार्रवाई पूरी हुई है। उसके फार्म हाउस में अलग अलग नस्लों के 65 कुत्तों सहित 30 मवेशी मिले हैं जिसमें कुछ गिर नस्ल की गायें भी हैं।

मध्यप्रदेश की महिला इंजीनियर के यहां से मिला करोड़ों (फोटो- @NCMIndiaa)

मध्यप्रदेश की एक महिला असिस्टेंट इंजीनियर हैं, नाम है हेमा मीणा, इनकी कमाई है 30 हजार रुपये और संपत्ति करोड़ों की है। लोकायुक्त पुलिस की टीम जब छापा मारी तो इस महिला इंजीनियर की रईसी देखकर हैरान रह गई। हेमा मीणा के घर में 30 लाख की टीवी लगी मिली।

संबंधित खबरें

संविदा की है नौकरी

संबंधित खबरें

मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में भोपाल में एक महिला सहायक अभियंता के घर पर छापा मारा। उन्होंने उसके पास से 30 लाख रुपए कीमत का एक टीवी सेट, कई विदेशी नस्ल के कुत्ते और 8 लग्जरी कारें बरामद कीं हैं। इंजीनियर, हेमा मीणा मध्य प्रदेश पुलिस आवास निगम (MPPHC) के साथ अनुबंध पर सहायक अभियंता प्रभारी हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed