MP School Closed: मध्य प्रदेश में 0.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा, स्कूल बंद का आदेश, देखें आधिकारिक नोटिस
MP School Closed: मध्य प्रदेश में आज यानी 6 जनवरी 2023 को कड़ाके की ठंड के कारण भोपाल और इंदौर सहित कुछ जिलों में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए गए। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान नौगांव कस्बे में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश में 0.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा, स्कूल बंद का आदेश
MP
0.2 डिग्री हो गया पारा
मध्य प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नौगांव कस्बे में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसी कड़ाके की ठंड को देखते हुए सबसे पहले बच्चों के लिए कुछ जगहों पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
वाहनों की आवाजाही हो गई कम
मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह के समय सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम देखी गई और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाते भी नजर आए।
'भाषा' की एक खबर के अनुसार, आईएमडी के भोपाल कार्यालय के ड्यूटी अधिकारी एच एस पांडे ने बताया, “मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में (बृहस्पतिवार सुबह से शुक्रवार सुबह तक) सबसे कम न्यूनतम तापमान छतरपुर जिले के नौगांव कस्बे में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।”
उन्होंने बताया कि दतिया में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री, जबकि पर्यटन स्थल खजुराहो में 2.6 डिग्री, गुना में 3 डिग्री, ग्वालियर में 4.2 डिग्री और सागर में 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा। एच एस पांडे के मुताबिक, भोपाल और इंदौर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.3 और 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एच एस पांडे ने कहा कि यह लगातार पांचवा दिन है, जब मध्य प्रदेश में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान सात डिग्री या उससे नीचे रहा।
आगे उन्होंने बताया गुना, सतना, दतिया, जबलपुर, सागर और खजुराहो में शुक्रवार को घना कोहरा, जबकि ग्वालियर, रीवा और नौगांव में मध्यम कोहरा छाया रहा। जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद वहां से आ रही ठंडी हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ी है।
अगले तीन दिनों तक रहेगा शीतलहर का प्रकोप
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, मध्य प्रदेश में शुक्रवार से शुरू हुआ कड़ाके की ठंड का दौर अगले तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है। अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ठंड के मद्देनजर भोपाल, इंदौर, विदिशा और उज्जैन सहित कुछ अन्य जिलों में जिलाधिकारियों के आदेश पर नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल शुक्रवार को बंद कर दिए गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited