MP में चुनाव से पहले CM का बड़ा दांवः बढ़ा दी CMKKY के तहत दी जाने वाली रकम, बोले- किसानों को मिलेंगे...

Chief Minister Kisan Kalyan Yojana Update: सीएम शिवराज ने ये सारी बातें बुधवार (दो अगस्त, 2023) को मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन के दौरान कहीं। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार का संकल्प यह है कि वे लोग मां-बहन और बेटियों के आंखों पर आंसू नहीं रहने देंगे।

म.प्र में विस चुनाव से पहले सीएम के इस ऐलान को बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। (फाइल)

Chief Minister Kisan Kalyan Yojana Update: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूबे के विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव चला है। बुधवार (दो अगस्त, 2023) को उन्होंने चीफ मिनिस्टर किसान कल्याण योजना के तहत दी जाने वाली रकम में बढ़ोतरी से जुड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत किसानों को अब उनकी सरकार सालाना छह हजार रुपए का लाभ देगी।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा- मेरे किसान भाइयों, मुझे खेती और किसानों की जिंदगी बदलनी है। जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को छह हजार रुपए प्रति साल दे रहे हैं, जिसके तहत दो-दो हजार रुपए की तीन किश्तें दी जाती हैं।

संबंधित खबरें

बकौल शिवराज, "मैं चौथी बार म.प्र का सीएम बना। मेरे दिल ने भी कहा कि चौथी बार बन गया हूं...पीएम दे रहे हैं तो तू भी तो दे। ऐसे में मैंने चार हजार रुपए देना शुरू किया। लेकिन अब मामा भी छह हजार रुपए देगा।"

संबंधित खबरें
End Of Feed