मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की

उज्जैन जिले के बड़नगर में ‘सीएम राइज स्कूल’ भवन का लोकार्पण करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों और कस्बों का नाम जनभावनाओं को ध्यान में रखकर रखा जाएगा।

उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की रविवार को घोषणा की। यादव ने कहा कि गजनीखेड़ी पंचायत का नाम अब चामुंडा माता गांव होगा। इसी तरह, जहांगीरपुर अब जगदीशपुर और मौलाना गांव अब विक्रम नगर के नाम से जाना जाएगा।

सीएम राइज स्कूल का नाम भी बदला

उज्जैन जिले के बड़नगर में ‘सीएम राइज स्कूल’ भवन का लोकार्पण करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों और कस्बों का नाम जनभावनाओं को ध्यान में रखकर रखा जाएगा। यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ‘सीएम राइज स्कूल’ के पूर्व छात्र थे। उन्होंने कहा, ‘‘इस स्कूल का नाम वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा।’’

End Of Feed