पत्रकारों के हितों के प्रति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताई प्रतिबद्धता, उनकी सुरक्षा के लिए बनेगा कानून

बीमारी की स्थिति में पत्रकारों की आर्थिक सहायता बढ़ाई जाएगी। बीमा के प्रीमियम का वहन मध्य प्रदेश सरकार करेगी। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह पत्रकार समागम में किया।

वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि 10000 से बढ़कर 20000 की जाएगी

मुख्य बातें
  1. 30 लाख रुपए तक होम लोन पर ब्याज में दिया जाएगा अनुदान
  2. पत्रकारों, आश्रितों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता ₹20 हजार से बढ़ाकर ₹40 की जाएगी
  3. गंभीर बीमारियों के लिए आर्थिक सहायता ₹50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख होगी

पत्रकार और मीडिया लोकतंत्र का आधार स्तंभ हैं। वे जनता की आवाज को सबके सामने लाते हैं। मध्य प्रदेश सरकार पत्रकारों के हितों के लिए संकल्पबद्ध है। पत्रकारों के कल्याण के लिए पत्रकार बीमा सहित कई योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं। अब पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की पहल की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए कमेटी का गठन शीघ्र किया जाएगा। इस कमेटी में वरिष्ठ पत्रकार सदस्य रहेंगे। कमेटी द्वारा प्राप्त सुझावों के आधार पर कानून बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दोगुनी होगी पत्रकार सम्मान निधि

संबंधित खबरें
End Of Feed