भाजपा को वोट करने पर परिवार के सदस्यों द्वारा प्रताड़ित लाड़ली बहना समीना बी ने मुख्यमंत्री चौहान से आज मुलाकात की। शिवराज सिंह ने पीड़िता का हाल जाना और उसे सुरक्षा और सम्मान देने को लेकर आश्वस्त किया। समीना बी ने कहा, भैया आपने मेरे और मेरे परिवार की चिंता की है इसलिए मैं आगे भी भाजपा को वोट दूंगी।