फेरी-रेहड़ी वालों की महापंचायत में CM चौहान बोले-हाथ ठेला जब्त नहीं होगा, स्ट्रीट वेंडर्स से नहीं होगी वसूली

Shivraj Singh Chauhan: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्ट्रीट वेंडर्स मेहनतकश भाई-बहन हैं। अपना खून-पसीना एक कर रोजी-रोटी कमाते हैं। आप श्रम साधक हैं, आपके बिना दुनिया नहीं चल सकती है। आप घर-घर पहुँच कर लोगों को सामान की बिक्री करते हैं। जरूरत की हर छोटी-बड़ी चीज आसानी से लोगों तक पहुंचाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव से शहर में आने वाले गरीबों के रहने की व्यवस्था की जाएगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन।

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कहीं भी किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से रोज शुल्क वसूली नहीं होगी, यह तत्काल बंद की जाएगी। स्ट्रीट वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए नाममात्र का शुल्क लिया जाएगा। जिंदगी को आसान बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। हाथ ठेला लगाने के लिए व्यवस्थित और उपयुक्त स्थान तैयार किए जाएंगे। गरीबों की जिंदगी में खुशियां लाने का प्रयास हमेशा जारी रहेगा। हाथ ठेला रोजी-रोटी का साधन है।

कोई भी हाथ ठेला जब्त नहीं होगा-सीएम चौहान

सीएम ने कहा, 'आज मैं तत्काल प्रभाव से निर्देश दे रहा हूं कि कोई भी हाथ ठेला जब्त नहीं होगा। इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नियम बना दिए जाएं। जिनके पास हाथ ठेला नहीं है उनको सब्सिडी पर हाथ ठेला देने की योजना बनाई जाएगी। इसके लिए सरकार 5 हजार रुपए सब्सिडी देगी। गरीबों की तकलीफों को दूर करना शिवराज का धर्म है।' मुख्यमंत्री चौहान, मुख्यमंत्री निवास पर नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला चालक, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत को संबोधित कर रहे थे।

End Of Feed