MP: CM शिवराज सिंह चौहान बने योगगुरु, बच्चों के सामने किया प्राणायाम

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों के सामने योग किया। यहां उन्होंने दान करने वाले शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने छात्रों से बातचीत भी की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को योग गुरु की भूमिका में दिखे। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बच्चों के सामने योगा भी किया। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सीएम प्राणायाम करते दिख रहे हैं।

दरअसल सीएम चौहान सीहोर जिले के नसलुल्लागंज में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां जन सहयोग से बनी स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करना था। यहां जब वो कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने बच्चों को योग का महत्व समझाया और खुद प्राणायाम करके उन्हें दिखाने लगे। जिसके बाद वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगे।

सीएम चौहान ने शिक्षकों को जन सहयोग से बने स्मार्ट क्लास बनाने के लिये बधाई भी दी। उन्होंने कहा- "शिक्षकों ने अपनी मेहनत की कमाई से 4.25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है और जिले के 1552 स्कूलों को 1630 स्मार्ट टीवी प्रदान किए हैं। जनप्रतिनिधियों और जिले के प्रशासन ने भी इस पहल में पूरा सहयोग किया है। यह पूरे राज्य को प्रेरित करेगा।"

End Of Feed