Bharat Jodo Nyay Yatra के जरिए कांग्रेस बनाएगी लोकसभा का रोडमैप, जल्द ही MP में प्रवेश करेंगे Rahul Gandhi
Bhopal News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार चार फरवरी से सात फरवरी तक ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल का लोकसभा चुनाव एवं राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा हेतु संयुक्त दौरा करेंगे।
राहुल गांधी।
इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार चार फरवरी से सात फरवरी तक ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल का लोकसभा चुनाव एवं राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा हेतु संयुक्त दौरा करेंगे। ये तीनों प्रमुख नेता ग्वालियर में गुना, भिंड लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेंगे और ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना लोक सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। उसके बाद ये नेता उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेंगे। वहीं उज्जैन में ही उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार एवं इंदौर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।
अपने प्रवास के दौरान तीनों नेता छह फरवरी को भोपाल में भोपाल लोकसभा स्तरीय, होशंगाबाद, बैतूल लोकसभा, राजगढ़, देवास, विदिशा लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक के अलावा विधायक दल की बैठक लेंगे। ये नेता सात फरवरी को भोपाल में भारत जोड़ो में न्याय यात्रा समन्वय समिति की बैठक लेंगे, प्रदेश युवक कांग्रेस, प्रदेश सेवादल, महिला कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और विभाग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों की भी बैठक लेंगे। राज्य की लोकसभा सीटों की स्थिति पर गौर किया जाए तो राज्य में कुल 29 लोकसभा सीटें है, इनमें से 28 पर भाजपा का कब्जा है, सिर्फ छिंदवाड़ा सीट की कांग्रेस के पास है। दोनों ही दल आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कोहरे के चलते आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत; 20 लोग गंभीर रूप से घायल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान से हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
घना कोहरा बना काल! अमेठी में आपस में टकराए 5 वाहन, एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल
कोहरे ने थामी रफ्तार.. दिल्ली से चलने वाली 41 ट्रेनें आज लेट, स्टेशन जाने से पहले पढ़ें ट्रेनों की अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited