MP Police: मर चुका शख्स 9 साल बाद फिर हुआ जिंदा, अपहरण व हत्या का था आरोप; ऐसे आया पकड़ में

MP News: अपहरण व हत्या के एक मामले में 9 साल से फरार एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से दबोचा है। परिजनों ने भी उसे मृत घोषित कर रखा था। वह नौ वर्षों से दिल्ली में अपनी नकली आइडेंटिटी के दम पर रह रहा था। एसपी अमित सांघी के मुताबिक उसके जिंदा होने का पता लगते ही दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

एमपी में 9 साल बाद आरोपी गिरफ्तार (Twitter)

MP Police: मध्य प्रदेश में एक अनूठा मामला सामने आया है, जिसमें 9 साल पहले मर चुका एक शख्स फिर से जिंदा हो उठा। इस मामले पर से पर्दा उठाया है एमपी की ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने। अपहरण व हत्या के एक मामले में 9 साल से फरार एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से दबोचा है।

इसमें सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात तो ये है कि, परिजनों ने भी उसे मृत घोषित कर रखा था। वह नौ वर्षों से दिल्ली में अपनी नकली आइडेंटिटी के दम पर रह रहा था। पुलिस के मुताबिक उस पर इनाम भी घोषित था। ग्वालियर एसपी अमित सांघी के मुताबिक उसके जिंदा होने का पता लगते ही दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि आरोपी के 8 अन्य साथी कब के पकड़े जा चुके थे।

यह है पूरा मामला

End Of Feed