MP: कटनी में वेयर हाउस से करोड़ों का अनाज चोरी, ऐसे हुआ खुलासा, ये है पूरा मामला

MP News: मध्य प्रदेश में संभागीय स्तर पर क्रय की गई धान की सुरक्षा की जिम्मेदारी ठेके पर एक कंपनी को दी गई थी। कंपनी ने धान की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार के इंतजाम नहीं किए थे। कंपनी ने मझगवां स्थित वेयर हाउस के अलावा खुले में धान का भंडारण किया था। चोरी किए गए धान की रकम की रिकवरी संबंधित कंपनी से की जाएगी।

bhopal news (11)

कटनी में वेयर हाउस से करोड़ों का अनाज चोरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • धान की सुरक्षा के लिए निजी कंपनी को जिम्मेदारी दी गई
  • कंपनी ने सुरक्षा में लापरवाही बरती
  • चोरी किए गए धान की रकम कंपनी से वसूली जाएगी

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जनपद में करोड़ों के धान चोरी का मामला सामने आया है। घटना बड़वारा थाना इलाके के गांव मझगवां स्थित एक वेयरहाउस की है। वेयरहाउस कटनी के जिला प्रबंधक वाई एस सेंगर के मुताबिक संभागीय स्तर पर क्रय की गई धान की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी ठेके पर एक कंपनी को दी गई थी।

कंपनी ने धान की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार के इंतजाम नहीं किए थे। जिसके लिए एसडब्ल्यूसी तथा स्थानीय पुलिस ने संबंधित कंपनी को पत्र भी भेजे थे। जिला प्रबंधक के मुताबिक, कंपनी ने मझगवां स्थित वेयर हाउस के अलावा खुले में धान का भंडारण किया था। अब चोरी किए गए धान की रकम की रिकवरी अनुबंध शर्तों अनुसार, संबंधित कंपनी से की जाएगी।

सुरक्षा में बरती गई लापरवाहीबड़वाडा थाने के एसएचओ अंकित मिश्रा के मुताबिक ठेकेदार कंपनी ने ओपन कैब से धान चोरी होने के संबंध में लिखित शिकायत दी थी। धान की सिक्योरिटी की अनुबंध अनुसार ठेकेदार कंपनी की थी। ठेकेदार कंपनी ने ओपन कैब होने के बावजूद भी सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए और ना ही फेशिंग करवाई थी। यहां तक की मौके पर सिक्योरिटी गार्ड तक तैनात नहीं किए गए थे। एसएचओ के मुताबिक, कंपनी ने थाने में की गई शिकायत में तथ्य स्पष्ट नहीं किए हैं, जिसके चलते फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, ओपन कैब से धान की लगभग 35 हजार बोरियां चोरी की गई हैं, जिनकी कीमत करीब 7 करोड़ बताई जा रही है।

कंपनी के प्रोजेक्ट हेड को जानकारी नहींठेकेदार कंपनी के प्रोजेक्ट हेड सौरभ मालवीय के मुताबिक, ओपन कैब से कितना धान चोरी किया गया है, उन्हें जानकारी नहीं है। हालांकि धान चोरी हुआ है, जिसे लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ वार्ता चल रहीं है। धान चोरी होने के मामले को लेकर पुलिस थाने में परिवाद दिया जा चुका है। प्रोजेक्ट हेड के मुताबिक, कंपनी ने धान की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिक्योरिटी एजेंसी को दी थी। एजेंसी ने सुरक्षा के लिए जुलाई महीने में 24 सिक्योरिटी गार्ड लगाए थे, जो आसपास के गांव में रहने वाले थे। बहरहाल मामले को लेकर अधिकारियों के बीच चर्चा का दौर जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited