MP के इन जिलों में डायरिया का प्रकोप, 17 लोगों की मौत, 800 लोग बीमार
मध्य प्रदेश में डेढ़ महीने में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 6 लोग जबलपुर, 6 लोग मंजला और पांच डिंडोरी जिले के थे। इसके अलावा 800 लोग डायरिया से बीमार हैं। सबसे ज्यादा मरीज डिंडोरी जिले में 350 हैं।
डायरिया
मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के तीन जिलों में डायरिया से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रीय निदेशक संजय डी मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि डायरिया से कुल 800 लोग बीमार हुए हैं। इन 17 मौतों में से छह-छह मौतें जबलपुर और मंडला जिलों में हुई हैं, जबकि पांच मौतें डिंडोरी जिले में हुई हैं। उन्होंने बताया कि ये मौतें डेढ़ महीने में हुई हैं।
डिंडोरी में डायरिया के सबसे ज्यादा मरीज
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डायरिया के सबसे ज्यादा करीब 350 मरीज डिंडोरी जिले में पाए गए और इनमें से पांच की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मंडला में डायरिया के करीब 180 मामले सामने आए हैं, जबकि जबलपुर में कुंडम, सिहोरा और पाटन ब्लॉक में 150 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों की जांच की गई है और कुछ स्थानों पर पानी में संदूषण पाया गया है। लोगों को पानी उबालकर पीने और भोजन को ढक कर खाने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें - Delhi: गाजीपुर में मां-बेटे की नाले में डूबकर मौत, भारी बारिश के कारण पानी से लबालब था नाला
प्रभावित इलाकों में बोरवेल का पानी बंद
उन्होंने कहा कि उन्हें अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की जरूरत है। प्रभावित क्षेत्रों में बोरवेल के पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है और टैंकरों के जरिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। संजय डी मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रभावित क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं और दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों को इलाज के लिए देर से अस्पताल लाया जा रहा है, जिससे उनकी हालत गंभीर हो रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर मरीजों और अन्य नागरिकों को परामर्श दे रहे हैं।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited