MP के इन जिलों में डायरिया का प्रकोप, 17 लोगों की मौत, 800 लोग बीमार

मध्य प्रदेश में डेढ़ महीने में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 6 लोग जबलपुर, 6 लोग मंजला और पांच डिंडोरी जिले के थे। इसके अलावा 800 लोग डायरिया से बीमार हैं। सबसे ज्यादा मरीज डिंडोरी जिले में 350 हैं।

डायरिया

मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के तीन जिलों में डायरिया से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रीय निदेशक संजय डी मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि डायरिया से कुल 800 लोग बीमार हुए हैं। इन 17 मौतों में से छह-छह मौतें जबलपुर और मंडला जिलों में हुई हैं, जबकि पांच मौतें डिंडोरी जिले में हुई हैं। उन्होंने बताया कि ये मौतें डेढ़ महीने में हुई हैं।

डिंडोरी में डायरिया के सबसे ज्यादा मरीज

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डायरिया के सबसे ज्यादा करीब 350 मरीज डिंडोरी जिले में पाए गए और इनमें से पांच की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मंडला में डायरिया के करीब 180 मामले सामने आए हैं, जबकि जबलपुर में कुंडम, सिहोरा और पाटन ब्लॉक में 150 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों की जांच की गई है और कुछ स्थानों पर पानी में संदूषण पाया गया है। लोगों को पानी उबालकर पीने और भोजन को ढक कर खाने की सलाह दी गई है।

End Of Feed