दहेज प्रताड़ना की इंतेहा! बीवी को कुएं में धकेला, दो घंटे तक लटकती रही; ससुरालियों से कहा- भिजवाओ पांच लाख

पुलिस की ओर से बताया गया कि राजस्थान के प्रतापगढ़ के रठांजना थाना इलाके की उषा कीर की शादी तीन साल पहले मध्य प्रदेश के राकेश कीर से हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति लगातार दहेज की मांग कर रहा था। वह अक्सर उषा के साथ मारपीट करता था। शिकायत के बाद आरोपी को ​​अरेस्ट कर लिया गया।

well

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : भाषा

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में दहेज प्रताड़ना की इंतेहा देखने को मिली है। वहां पर कथित तौर पर एक व्यक्ति ने अपनी धर्मपत्नी को कुएं में धकेल दिया। वह इस दौरान लगभग दो घंटे तक रस्सी से लटकती रही। हैरत की बात है कि आरोपी ने इस दौरान दहेज की मांग करते हुए उसके माता-पिता (अपने ससुरालियों) को इस घटना का वीडियो भेजना और पांच लाख रुपए भिजवाने की मांग की।

MP में BJP के बड़े दांव! 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, टीचर्स का दोगुणा मानदेय

महिला की शिकायत के अनुसार, वह दो घंटे तक कुएं के अंदर रस्सी से लटकी रही और डूबने से बचाने की गुहार करती रही, जिसके बाद आरोपी पति ने उसे ऊपर खींच लिया। पीड़िता ने कहा, ‘‘ पति ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और उसे मेरे मायके वालों को भेजकर पांच लाख रूपयों की दहेज की मांग की।’’

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना नीमच से 12 किलोमीटर दूर जावद थाना क्षेत्र में कीरों के खेड़ा में 21 अगस्त को हुई। जावद थाने के उपनिरीक्षक सलमान खान ने बताया कि राजस्थान के प्रतापगढ़ के रठांजना थाना इलाके की उषा कीर की शादी तीन साल पहले मध्य प्रदेश के राकेश कीर से हुई थी और शादी के बाद से ही उसका पति लगातार दहेज की मांग कर रहा था। उन्होंने कहा कि राकेश अक्सर उषा के साथ मारपीट करता था लेकिन इस बार तो उसने सभी हदें पार कर दी और महिला को कुएं में धकेल दिया।

खान ने बताया कि महिला की शिकायत एवं वीडियो सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ भादंसं की धाराओं 498 (विवाहित स्त्री को आपराधिक आशय से फुसलाकर ले जाना, या निरुद्ध रखना), 323 (जानबूझ कर स्वेच्छा से किसी को चोट पहुँचाना) एवं 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited