दहेज प्रताड़ना की इंतेहा! बीवी को कुएं में धकेला, दो घंटे तक लटकती रही; ससुरालियों से कहा- भिजवाओ पांच लाख

पुलिस की ओर से बताया गया कि राजस्थान के प्रतापगढ़ के रठांजना थाना इलाके की उषा कीर की शादी तीन साल पहले मध्य प्रदेश के राकेश कीर से हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति लगातार दहेज की मांग कर रहा था। वह अक्सर उषा के साथ मारपीट करता था। शिकायत के बाद आरोपी को ​​अरेस्ट कर लिया गया।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में दहेज प्रताड़ना की इंतेहा देखने को मिली है। वहां पर कथित तौर पर एक व्यक्ति ने अपनी धर्मपत्नी को कुएं में धकेल दिया। वह इस दौरान लगभग दो घंटे तक रस्सी से लटकती रही। हैरत की बात है कि आरोपी ने इस दौरान दहेज की मांग करते हुए उसके माता-पिता (अपने ससुरालियों) को इस घटना का वीडियो भेजना और पांच लाख रुपए भिजवाने की मांग की।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

महिला की शिकायत के अनुसार, वह दो घंटे तक कुएं के अंदर रस्सी से लटकी रही और डूबने से बचाने की गुहार करती रही, जिसके बाद आरोपी पति ने उसे ऊपर खींच लिया। पीड़िता ने कहा, ‘‘ पति ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और उसे मेरे मायके वालों को भेजकर पांच लाख रूपयों की दहेज की मांग की।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed